उज्जैन , नवम्बर 23 -- इंदौर से नागपुर के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस को यात्रियों की सुविधा बढ़ाने के लिए 24 नवम्बर से 16 कोच के साथ संचालित किया जाएगा।

रतलाम मंडल के जनसंपर्क अधिकारी खेमराज मीना ने बताया कि ट्रेन संख्या 20911/20912 इंदौर-नागपुर-इंदौर वंदे भारत एक्सप्रेस को स्थायी रूप से 16 कोच के साथ चलाने का निर्णय लिया गया है। समय-सारणी पहले जैसी ही रहेगी। आठ कोच बढ़ने से बैठने की क्षमता 526 सीट से बढ़कर 1124 सीट हो जाएगी, जिससे यात्रियों को कन्फर्म टिकट मिलने में आसानी होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित