जकार्ता , अक्टूबर 03 -- इंडोनेशिया के पूर्वी जावा प्रांत में स्कूल भवन ढहने की घटना में मरने वालों की संख्या बढ़कर आठ हो गयी है। एक वरिष्ठ बचाव अधिकारी ने शुक्रवार को इसकी जानकारी दी है।

राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन एजेंसी के प्रमुख सुहार्यंतो ने कहा कि बचावकर्मियों ने तीन और शव बरामद किये हैं, जिससे मरने वालों की संख्या अब आठ हो गयी है। उन्होंने कहा कि 55 लोग अभी भी लापता हैं, इस कारण उन्हें ढूंढने के लिये खुदाई में भारी मशीनों का इस्तेमाल किया गया है।

इससे पहले बचाव कर्मी हाथों से खुदाई कर रहे थे क्योंकि उन्हें डर था कि भारी उपकरण के कारण भवन और अधिक ढह सकता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित