जकार्ता , नवंबर 29 -- इंडोनेशिया के आचेह, उत्तरी सुमात्रा और पश्चिमी सुमात्रा में आयी बाढ़ और भूस्खलन के कारण मरने वालों की संख्या बढ़कर 303 हो गयी है। राष्ट्रीय आपदा न्यूनीकरण एजेंसी ने रविवार को यह जानकारी दी।
एजेंसी प्रमुख सुहरयांतो ने एक बयान में कहा कि आपातकालीन प्रयास खोज-बचाव अभियान, जीवित बचे लोगों की ज़रूरतें पूरी करने, कट चुके क्षेत्रों को दोबारा खोलने और राहत सामग्री के आवागमन को तेज़ करने पर केंद्रित हैं। उन्होंने एक बयान में कहा, "एजेंसी की कोशिश है स्थानीय सरकारों, मंत्रालयों, एजेंसियों, सेना, पुलिस और स्वयंसेवकों के बीच समन्वय बना रहे।"श्री सुहरयांतो ने कहा कि आपदा न्यूनीकरण एजेंसी ने अब तक उत्तरी सुमात्रा के अलग-अलग जिलों और शहरों में 166 लोगों के मरने और 143 लोगों के लापता होने का विवरण दर्ज किया है।
उन्होंने कहा, "आज राष्ट्रीय खोज-बचाव एजेंसी ने एक संयुक्त आपातकाल अभियान चलाया जिसमें 60 लोगों के शव बरामद हुए हैं। उन्होंने कहा कि आचेह में इन आपदाओं के कारण 47 लोगों की जान गयी है और 51 लोग लापता हैं। इस आपदा में 48,887 परिवार भी विस्थापित हुए हैं।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित