जकार्ता , नवंबर 27 -- इंडोनेशियाई वायु सेना ने अमेरिकी निर्मित हथियारों पर निर्भरता कम करने के उद्देश्य से घरेलू स्तर पर निर्मित बीएनटी-250 बम का सफलतापूर्वक परीक्षण किया है।
जकार्ता पोस्ट अखबार ने गुरुवार को अपनी रिपोर्ट में यह जानकारी दी।
एयरबेस कमांडर मुचतादी अंजार लेगोवो ने कहा कि ये परीक्षण तकनीकी डेटा एकत्र करने और बम के परिचालन प्रदर्शन का मूल्यांकन करने के लिए किए गए थे। उन्होंने बताया कि तीसरे एयर स्क्वाड्रन के पायलटों ने 18 नवंबर को कुल 12 बीएनटी-250 बमों से लैस दो एएफ -16 एम लड़ाकू विमानों को लॉन्च किया। प्रत्येक विमान ने आठ बम विस्फोट किए।
उन्होंने कहा कि यह परीक्षण तीसरे एयर स्क्वाड्रन के एफ -16 फाइटिंग फाल्कन पर बीएनटी -250 बम के कार्य, सटीकता और एकीकरण को मापने के लिए किया गया था। इससे पहले इंडोनेशियाई पायलट हवाई अभ्यासों के लिए अमेरिका निर्मित मार्क 82 बमों का इस्तेमाल कर चुके हैं।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित