नयी दिल्ली , अक्टूबर 09 -- आकाश अंबानी के नेतृत्व वाली मोबाइल और डिजिटल सेवा प्रदाता जियो ने अपने ऐप पर हाई-एंड इंटेरेक्टिव गेम खेलने की सुविधा पेश की है, जिसमें हाई-एनिमेशन गेम खेलने के लिए महंगे उपकरणों की जरूरत नहीं होगी।

रिलायंस जियो ने इस क्लाउड गेमिंग टेक्नोलॉजी को दिल्ली के यशोभूमि में चल रही इंडिया-मोबाइल-कांग्रेस में प्रदर्शित किया है।

कंपनी ने गुरुवार को एक विज्ञप्ति में बताया कि जियो क्लाउड गेमिंग प्रौद्योगिकी से उपयोगकर्ता को बस एक अच्छे इंटरनेट कनेक्शन और जियोगेम्स ऐप की जरूरत पड़ेगी। इसके माध्यम से लैपटॉप, पीसी, स्मार्टफ़ोन, जियो सेट-टॉप बॉक्स और वेब ब्राउज़र पर गेमिंग की जा सकती है। यह ऐप टेक्कन 7, एलडन और रिंग जैसे ट्रिपल-ए टाइटल गेम को आसानी सपोर्ट करता है।

कंपनी ने इसके लिए अलग-अलग प्लान रखे हैं। गेमर्स अगर चाहें तो 'स्टीम' से अपने पसंदीदा गेम खरीद कर उन्हें जियो क्लाउड गेमिंग टेक्निक में जोड़ सकते हैं। यानी पूरा गेम अब जियो की क्लाउड गेमिंग पर शिफ्ट हो जायेगा। विज्ञप्ति में कहा गया है कि जियो की क्लाउड गेमिंग टेक्निक, हाईएंड ऑनलाइन गेमिंग के लिए महंगे कंसोल की जरूरत को खत्म कर देगी। किसी भी ब्लूटूथ रिमोट के जरिए जियोगेम्स, गेमिंग कंसोल में तब्दील हो जायेगा। जियोगेम्स पर विद्यार्थियों के लिए तीन दिन का सब्सक्रिप्शन भी उपलब्ध है।

कंपनी को उम्मीद है कि इससे देश में ई-स्पोर्ट्स को बढ़ावा मिलेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित