अमृतसर , अक्टूबर 13 -- इंडिया इस्लामिक कल्चर सेंटर, नयी दिल्ली के अध्यक्ष सलमान खुर्शीद की ओरसे संस्था के कोषाध्यक्ष सिकंदर हियात ने सोमवार को शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष एडवोकेट हरजिंदर सिंह धामी को बाढ़ पीड़ितों के लिए शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा किये जा रहे राहत कार्यों में सहयोग के लिए 11 लाख रुपये का चेक सौंपा।

एसजीपीसी अध्यक्ष एडवोकेट धामी ने इंडिया इस्लामिक कल्चर सेंटर, दिल्ली के पदाधिकारियों का उनके सहयोग के लिए धन्यवाद किया और कहा कि विभिन्न धर्मों के लोगों ने पंजाब के बाढ़ प्रभावित लोगों की भरपूर मदद की है। उन्होंने कहा कि एसजीपीसी बाढ़ प्रभावित लोगों की मदद के लिए लगातार प्रयास कर रही है और आगे भी ऐसे प्रयास जारी रहेंगे।

मुस्लिम समुदाय का ज़िक्र करते हुए एडवोकेट धामी ने कहा कि समुदाय ने पहले ही बड़ी राशि की सहायता प्रदान की है, जबकि अब इंडिया इस्लामिक कल्चर सेंटर, नयी दिल्ली ने भी 11 लाख रुपये प्रदान किये हैं। इस अवसर पर श्री हियात ने कहा कि शिरोमणि कमेटी पंजाब की अग्रणी संस्था है, जो निरंतर लोगों की सेवा कर रही है। उन्होंने कहा कि केंद्र द्वारा किया गया यह विनम्र प्रयास आपसी भाईचारे को और मज़बूत करेगा। इस अवसर पर शिरोमणि कमेटी के अध्यक्ष एडवोकेट हरजिंदर सिंह धामी ने संस्था की ओर से पहुंचे प्रतिनिधियों को सम्मानित भी किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित