अल्मोड़ा , नवंबर 25 -- पेट्रोलियम क्षेत्र की नामी कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन की पहल पर मंगलवार को उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले के विभिन्न विद्यालयों में अध्ययनरत 1199 विद्यार्थियों को टेबलेट प्रदान किए गए। इस दौरान केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री अजय टमटा भी मौजूद रहे।

मुख्य अतिथि श्री टम्टा ने कहा कि आधुनिक समय में डिजिटल शिक्षा ही विद्यार्थियों के भविष्य का आधार है। पर्वतीय क्षेत्रों में अध्ययनरत बच्चों को टेबलेट उपलब्ध कराने से उनके लिए नए अवसरों के द्वार खोलेगा तथा प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में सहायक सिद्ध होगा। उन्होंने इस सार्थक पहल के लिए इंडियन ऑयल का आभार व्यक्त किया।

कंपनी के कार्यकारी निदेशक हेमंत राठौर ने कहा कि इंडियन ऑयल समाज के सर्वांगीण विकास तथा शिक्षा के आधुनिकीकरण के लिए निरंतर प्रतिबद्ध है। इस प्रकार की पहल बच्चों को डिजिटल शिक्षा से जोड़ने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित