मुंबई , अक्टूबर 09 -- बॉलीवुड के दिग्गज पार्श्वगायक सिंगिंग रियलिटी शो इंडियन आइडल में जज के रूप में शामिल हो सकते हैं।

इंडियन आइडल हमेशा से ही गायकों का जश्न मनाने वाला शो रहा है।भारत के सबसे पसंदीदा सिंगिंग रियलिटी शोज़ में से एक इंडियन आइडल अपने 16वें सीज़न के साथ लौट रहा है, और चर्चाएँ तेज़ हैं कि उदित नारायण शायद एक बार फिर जज की भूमिका में नज़र आएँगे। वे पहले इंडियन आइडल सीज़न 3 (2007) में जज रह चुके हैं।

एक सूत्र ने बताया, "यदि सब कुछ ठीक रहा, तो उदित नारायण,इंडियन आइडल 16 में जज की कुर्सी पर नज़र आएँगे, और यह 90 के दशक के संगीत प्रेमियों के लिए बहुत बड़ी खबर होगी। इस साल शो की थीम 'यादों की प्लेलिस्ट' है।

इंडियन आइडल सीज़न 16, 18 अक्टूबर से रात आठ बजे सोनी एंटरटेनमेंट टेलिविजन पर पर प्रसारित होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित