नयी दिल्ली , दिसंबर 24 -- निजी विमान सेवा कंपनी इंडिगो ने बुधवार को बताया कि उसके परिचालन में पूरी तरह स्थिरता आ चुकी है और हर तीन दिन में 10 लाख यात्री उसकी उड़ानों में सफर कर रहे हैं।

एयरलाइन के एक प्रवक्ता ने बताया कि वह अब नियमित तौर पर हर दिन 2,100 से 2,200 के बीच उड़ानों का परिचालन कर रही है। साथ ही हर तीन दिन में उसके यात्रियों की कुल संख्या 10 लाख से ऊपर रह रही है।

प्रवक्ता द्वारा जारी बयान में कहा गया है कि इंडिगो आगामी छुट्टियों के सीजन के लिए पूरी तरह तैयार है। अगले साल 23 जनवरी से वह देश में पहली बार एयरबस ए321 एक्सएलआर का परिचालन शुरू करेगी। इसका परिचालन दिल्ली और मुंबई से एथेंस के मार्ग पर किया जायेगा।

उल्लेखनीय है कि दिसंबर के पहले सप्ताह में इंडिगो का परिचालन पूरी तरह गड़बड़ा गया था। सप्ताह के दौरान उसने हजारों उड़ानें रद्द कीं जिससे यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। सबसे बुरा हाल 05 दिसंबर को था जब एयरलाइन ने 1,500 उड़ानें रद्द की थीं। इसके बाद अब उसका परिचालन लगभग स्थिर हो चुका है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित