नयी दिल्ली , अक्टूबर 06 -- विमान सेवा कंपनी इंडिगो मुंबई से लंदन के हीथ्रो के लिए 26 अक्टूबर से सीधी दैनिक उड़ान शुरू करेगी।

एयरलाइंस ने सोमवार को बताया कि मैनचेस्टर के बाद लंदन उसके नेटवर्क में शामिल होने वाला ब्रिटेन का दूसरा शहर है। इस मार्ग पर वह बोइंग 787-9 विमान का परिचालन करेगी जो उसने नोर्स अटलांटिक एयरवेज से लीज पर लिया है।

इंडिगो के मुख्य कार्यकारी अधिकारी पीटर एलबर्स ने बताया कि न सिर्फ द्विपक्षीय संबंधों के कारण, बल्कि दोनों देशों के छात्रों, व्यापारियों और छुट्टियां मनाने वालों के कारण बढ़ते यातायात के मद्देनजर भी भारत-ब्रिटेन गलियारे का हमेशा से महत्व रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित