नयी दिल्ली , नवंबर 29 -- घरेलू यात्री संख्या के मामले में देश की सबसे बड़ी विमान सेवा कंपनी इंडिगो ने शनिवार को नवी मुंबई एयरपोर्ट से अतिरिक्त उड़ानों की घोषणा की।
उल्लेखनीय है कि नवी मुंबई हवाई अड्डे का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गत 08 अक्टूबर को किया था। वाणिज्यिक उड़ानों का परिचालन 25 दिसंबर से शुरू होगा।
इंडिगो ने आज एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि वह 26 दिसंबर से नवी मुंबई से उत्तरी गोवा (मोपा) के लिए उड़ान सेवा शुरू करेगी जो सोमवार और गुरुवार को छोड़कर सप्ताह में पांच दिन उपलब्ध होगी। इसके बाद 29 दिसंबर से कोयंबटूर और चेन्नई के लिए दैनिक उड़ानें शुरू की जायेंगी। नवी मुंबई के वड़ोदरा के लिए 30 दिसंबर से उड़ान शुरू होगी जो सप्ताह में पांच दिन - मंगलवार, बुधवार, शुक्रवार, शनिवार और रविवार - को उपलब्ध होगी।
इनमें गोवा के लिए उड़ानों की संख्या बढ़ाई गयी है जबकि अन्य मार्गों पर नयी उड़ानें शुरू की जा रही हैं। एयरलाइंस ने पहले बताया था कि वह नवी मुंबई से 10 शहरों दिल्ली, बेंगलुरु, हैदराबाद, अहमदाबाद, लखनऊ, उत्तरी गोवा (मोपा), जयपुर, नागपुर, कोचिन और मेंगलुरु के लिए उड़ानें शुरू करेगी।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित