कोलम्बो , अक्टूबर 11 -- कप्तान नैट शिवर -ब्रंट (117रन/ दो विकेट) और सोफी एकल्सटन (चार विकेट) के शानदार प्रदर्शन की बदौलत इंग्लैंड ने शनिवार को महिला विश्व कप मुकाबले में श्रीलंका को 26 गेंदे शेष रहते 89 रनों से हरा दिया। नैट शिवर -ब्रंट को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए 'प्लेयर ऑफ द मैच' से नवाजा गया।
253 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसकी कप्तान चामरी अटापट्टू को चोटिल होने के कारण रिटायर्ड होना पड़ा। हालांकि बाद में बल्लेबाजी करने उतरी और उन्हें एकल्सटन ने 15 रन पर बोल्ड आउट किया। विष्मी गुणारत्ने (10), हसिनी परेरा (35), हर्षिता समाराविक्रमा (33), कविशा दिलहारी (चार), अनुष्का संजीवनी (10), देवमी विहंगा (तीन),नीलाक्षी डिसिल्वा (23) और सुगंधिका कुमारी चार रन बनाकर आउट हुई। 46वें ओवर की चौथी गेंद पर लिंसी स्मिथ ने उदेशिका प्रबोधनी (शून्य) को आउटकर 164 के स्कोर पर श्रीलंका की पारी का अंत कर दिया।
इंग्लैंड के लिए सोफी एकल्सटन ने चार 10 ओवरों में 17 रन देकर चार विकेट लिये।नैट शिवर -ब्रंट और शार्लेट डीन को दो-दो विकेट मिले। ऐलिस कैप्सी और उदेशिका प्रबोधनी ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।
इससे पहले श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। इंग्लैंड ने नैट शिवर -ब्रंट 117 की शतकीय पारी के दम पर निर्धारित 50 ओवरों में नौ विकेट पर 253 रनों को स्कोर खड़ा किया। नैट शिवर-ब्रंट ने 117 गेंदों की अपनी शतकीय पारी में नौ चौके और दो छक्के लगाए। बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किए जाने के बाद, उन्होंने पावरप्ले में तेज शुरुआत की, लेकिन दो विकेट गंवाने के बाद उनकी गति धीमी पड़ गई। श्रीलंका ने नियमित अंतराल पर विकेट चटकाए, लेकिन वे शिवर-ब्रंट को आउट नहीं कर पाए, जिन्होंने इंग्लैंड की पारी को गति दी।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित