पत्थलगांव जशपुर , नवंबर 20 -- छत्तीसगढ़ में जशपुर जिले के एक आवासीय विद्यालय में सुरक्षा के लिए तैनात चौकीदार द्वारा ही छात्राओं के साथ यौन दुर्व्यवहार का मामला सामने आया है। जशपुर पुलिस ने आरोपी चौकीदार को विद्यालय परिसर से गिरफ्तार कर लिया है और उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
गुरुवार को पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, मामला थाना पत्थलगांव क्षेत्र के एक आवासीय विद्यालय का है, जहां चौकीदार निरंजन किस्पोट्टा (35) पर अध्ययनरत छात्राओं के साथ अनुचित व्यवहार और यौन उत्पीड़न के गंभीर आरोप लगे हैं। शिकायतों के बाद हुई विभागीय जांच में आरोपी के खिलाफ मिले ठोस सबूत के बाद पुलिस ने कार्रवाई की।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, विद्यालय के नवनियुक्त प्रभारी प्राचार्य ने 18 नवंबर को पुलिस में शिकायत दर्ज कराई कि छात्राओं ने लिखित शिकायत की है कि चौकीदार निरंजन किस्पोट्टा उनके साथ छेड़खानी करता है और उनके निजी अंगों को छूता है, जिससे वे असहज और असुरक्षित महसूस कर रही थीं। इस शिकायत पर सहायक आयुक्त, आदिवासी विकास ने एक पांच सदस्यीय जांच टीम गठित की, जिसने छात्राओं के आरोपों की पुष्टि की।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित