श्रीनगर , जनवरी 24 -- आवामी इत्तेहाद पार्टी (एआईपी) ने दिल्ली की एक अदालत के उस फैसले का स्वागत किया है जिसमें जेल में बंद पार्टी सांसद अब्दुल राशिद शेख उर्फ इंजीनियर राशिद को पुलिस सुरक्षा में अस्थाई रिहाई की शर्त पर संसद के बजट सत्र में भाग लेने की अनुमति दी गयी है।
एआईपी ने दिल्ली की पटियाला हाउस अदालत के फैसने का स्वागत किया, जिसमें बारामूला से सांसद इंजीनियर राशिद को पूर्व निर्धारित शर्तों के साथ 28 जनवरी से शुरू होने वाले संसद के आगामी बजट सत्र में शामिल होने की अनुमति दी गई है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित