नयी दिल्ली , दिसंबर 01 -- आर्चरी प्रीमियर लीग (एपीएल) के डायरेक्टर अनिल कामिनेनी ने सोमवार को कहा कि इस फ्रेंचाइजी बेस्ड लीग का मुख्य उद्देश्य भारत के ओलंपिक पदक जीतने की संभावनाओं को बढ़ाना है।
इंडिया स्पोर्ट्स अवार्ड्स 2025 में हाल ही में आईपीएल के 'इमर्जिंग प्रोफेशनल स्पोर्ट्स इवेंट ऑफ द ईयर' जीतने पर खुशी जताते हुए कामिनेनी ने आज यहां एक बयान में कहा, "एपीएल को एक ही मिशन के साथ बनाया गया था - हमारे एथलीटों के लिए एक विश्व स्तर का रास्ता बनाना और भारत की ओलंपिक महत्वाकांक्षाओं को तेज करना।"कामिनेनी ने कहा कि यह अवॉर्ड तीरंदाजों को प्रेरित करेगा। एक मजबूत आर्चरी टीम भारत के पदक जीतने की संभावनाओं को काफी बढ़ाने में मदद कर सकता है क्योंकि यह खेल कई पदक देता है। लॉस एंजिल्स ओलंपिक्स 2028 में छह आर्चरी पदक स्पर्धाएं होगी। इनें पांच रिकर्व इवेंट (पुरुषों की व्यक्तिगत, महिलाओं का व्यक्तिगत, पुरुषों की टीम, महिलाओं की टीम और मिश्रित टीम) और एक नया कंपाउंड मिश्रित टीम स्पर्धा।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित