अहमदाबाद, सितंबर 26 -- पश्चिम रेलवे में गुजरात के आरपीएफ अहमदाबाद की सतर्कता एवं त्वरित कार्रवाई से महिला यात्री की जान बची और एक संदिग्ध व्यक्ति पकड़ा गया।

मंडल रेल प्रवक्ता ने शुक्रवार को बताया कि पश्चिम रेलवे, अहमदाबाद मंडल पर रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) एवं राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) के कर्मचारियों ने अपनी सतर्कता और त्वरित कार्रवाई से अहमदाबाद स्टेशन पर एक महिला यात्री की जान बचाई तथा एक संदिग्ध व्यक्ति को पकड़कर जीआरपी के हवाले किया गया।

उन्होंने बताया कि 25 सितम्बर को अहमदाबाद रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या एक पर ट्रेन संख्या 16336 नागरकोइल-गांधीधाम एक्सप्रेस से यात्रा कर रही 50 वर्षीय महिला यात्री रूबिना बानो, निवासी गुना, मध्य प्रदेश उतरते समय असंतुलित होकर ट्रेन और प्लेटफार्म के बीच फंस गईं। गश्त कर रहे आरपीएफ कांस्टेबल बृजेश कुमार एवं जीआरपी हेड कांस्टेबल दर्शितभाई ने तत्परता और साहस दिखाते हुए महिला को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। यदि यह कार्रवाई समय पर न होती तो महिला को गंभीर चोटें आ सकती थीं और उसकी जान भी खतरे में पड़ सकती थी।

इसी तरह 25 सितंबर को प्लेटफार्म संख्या 03 पर नियमित गश्त के दौरान उपनिरीक्षक सोनू कुमार सैनी, कांस्टेबल बृजेश कुमार एवं कांस्टेबल मुकेश ने एक संदिग्ध व्यक्ति को छिपने का प्रयास करते हुए देखा। उससे पूछताछ की गई, लेकिन वह कोई संतोषजनक उत्तर नहीं दे सका। जांच के दौरान उसके पास से विवो कंपनी का एक मोबाइल फोन बरामद हुआ, जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 10,000 रुपये है। प्राथमिक जाँच में यह आशंका जताई गई कि उक्त मोबाइल फोन किसी यात्री से चोरी हुआ है। संदिग्ध व्यक्ति अपराध करने की नीयत से स्टेशन परिसर में छिपा हुआ था। उक्त व्यक्ति को विधिवत कार्यवाही हेतु जीआरपी/अहमदाबाद को सुपुर्द कर दिया गया है। आगे की जांच जीआरपी द्वारा की जा रही है।

अहमदाबाद मंडल यात्रियों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता प्रदान करता है। आरपीएफ एवं जीआरपी के कर्मचारियों द्वारा दिखाई गई सतर्कता, साहस और त्वरित कार्रवाई यात्रियों की सुरक्षा और रेलवे की विश्वसनीयता का प्रमाण है। इन सराहनीय प्रयासों को प्रेरणादायक माना जाता है तथा भविष्य में भी यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने हेतु ऐसे प्रयास लगातार जारी रहेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित