श्रीगंगानगर , नवम्बर 25 -- राजस्थान में श्रीगंगानगर में गीत-संगीत को बढ़ावा देने और स्थानीय प्रतिभाओं को आगे लाने के लिए समर्पित संस्था आरडी बर्मन फैंस क्लब ने बॉलीवुड के प्रख्यात अभिनेता धर्मेंद्र देओल के निधन पर कार्यक्रम आयोजित करके उन्हें श्रद्धांजलि दी।

सोमवार की रात सुखाडिया सर्किल पर आयोजित इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोग एकत्रित हुए और दिवंगत अभिनेता के निधन पर अपनी संवेदनाएं व्यक्त करते हुए धर्मेंद्र के चित्र पर पुष्प अर्पित किए। साथ ही मोमबत्तियां जलाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई।

कार्यक्रम में संस्था के पदाधिकारियों और सदस्यों ने अपने विचार साझा किए। उन्होंने धर्मेंद्र देओल के करीब 60 वर्षों के शानदार फिल्मी सफर को याद किया, जिसमें उन्होंने कई यादगार भूमिकाएं निभाईं। उनके सौम्य, गंभीर और धीर स्वभाव की सराहना की गई, साथ ही उनकी पंजाबी संस्कृति और बीकानेर से जुड़े राजनीतिक जीवन को भी रेखांकित किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित