लखनऊ , अक्टूबर 09 -- रक्षा लेखा विभाग के प्रशिक्षण संस्थान आरटीसी और राष्ट्रीय प्रत्यक्ष कर अकादमी (एनएडीटी), क्षेत्रीय परिसर ने प्रशिक्षण क्षमताओं और मानकों को बढ़ाने के मद्देनजर गुरुवार को समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए।

अधिकृत सूत्रों ने बताया कि ज्ञापन में संकायों का आदान-प्रदान, प्रशिक्षण की सर्वोत्तम पद्धतियाँ, नवाचार और इन्फ्रास्ट्रक्चर सहायता शामिल है। हरि हर मिश्रा, आईडीएएस, आईएफए (सीसी) एवं सीडीए, आरटीसी लखनऊ और डॉ. नील जैन, आईआरएस, एडीजी, एनएडीटी, आरसी लखनऊ के बीच आरटीसी लखनऊ के "रामायण सभागार" में समझौता ज्ञापन का आदान-प्रदान किया गया।

इस अवसर पर श्री एस.के. चौधरी, आईडीएएस, पीसीडीए (सीसी), लखनऊ और अन्य आईडीएएस एवं आईआरएस अधिकारी उपस्थित रहे। क्षेत्रीय प्रशिक्षण केंद्र, लखनऊ रक्षा मंत्रालय के अधीन रक्षा लेखा विभाग का एक प्रशिक्षण संस्थान है, जो रक्षा लेखा विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों को प्रशिक्षण प्रदान करने के साथ-साथ भारतीय सशस्त्र बलों के अधिकारियों के लिए वित्तीय प्रबंधन पाठ्यक्रम भी संचालित करता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित