नागपुर , अक्टूबर 15 -- आयकर विभाग ने यहां कस्तूरचंद पार्क के पास श्रद्धा हाउस में स्थित रईसनी समूह की इकाई श्रद्धा एआई कार्यालय में छापेमारी की है।
आधिकारिक सूत्रों ने बुधवार काे इसकी पुष्टि की।
उन्होंने बताया कि आयकर विभाग के पांच से छह अधिकारियों की टीम मंगलवार सुबह वहां पहुंची और लगभग 12 घंटे तक दस्तावेजों एवं डिजिटल रिकॉर्ड की गहन तलाशी ली। छापेमारी के दौरान कई फाइलें एवं इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को आगे की जांच के लिए जब्त किया गया। इस मौके पर कंपनी के लेखा परीक्षकों एवं लेखा कर्मचारियों से भी पूछताछ की गई।
श्रत्द्धा एआई, रईसोनी समूह के अंतर्गत एक सूचना प्रौद्योगिकी कंपनी है जिसके कारोबार एवं लेखा रिकॉर्ड में कथित रूप से विसंगतियां मिलने के बाद आयकर विभाग ने यह कार्रवाई की।
रईसोनी समूह के जनसंपर्क अधिकारी अमित गंधारे ने आयकर अधिकारियों के दौरे की पुष्टि करते हुए इसे उनके द्वारा किया गया एक नियमित निरीक्षण बताया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित