चेन्नई , अक्टूबर 14 -- तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने मंगलवार को फलों के राजा आम के निर्यात में सहूलियत में मदद के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र लिखा है।

श्री स्टालिन ने इस खत में कहा कि राज्य से आम निर्यात की संभावनायें बहुत हैं, लेकिन बुनियादी ढांचे की कमी के कारण आम किसानों को मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने लिखा कि तमिलनाडु को एकीकृत पैक हाउस, अंतरदेशीय कंटेनर डिपो, कोल्ड पोर्ट, गुणवत्ता परीक्षण प्रयोगशालायें, क्रेता-विक्रेता बैठकें, संभावित विदेशी खरीदारों की पहचान और निर्यात मानकों पर क्षमता निर्माण कार्यक्रम को लेकर मदद चाहिए।

उन्होंने बताया कि तमिलनाडु की आम निर्यात नीति, निर्यात को बढ़ाने और आम उत्पादों की श्रृंखला में विविधता वाली है। उन्होंने कहा कि यह केवल आवश्यक बुनियादी ढांचे और निर्यात मानकों के हिसाब से चल कर निर्यात लक्ष्य हासिल कर सकती है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि आम किसानों और उपभोक्ताओं के भले को ध्यान में रखते हुए आम आधारित पेय निर्माण उद्योगों को निर्देश दिया जाये कि वे आम के पेय पदार्थों में कम से कम 18 से 20 फीसदी गूदे की मात्रा सुनिश्चित करें ताकि गूदे की खपत बढ़े और पेय पदार्थ की गुणवत्ता में भी सुधार हो।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित