पटना , नवंबर 25 -- बिहार के सहकारिता मंत्री डा. प्रमोद कुमार ने मंगलवार को कहा कि धान अधिप्राप्ति को बेहतर तरीके से क्रियान्वित कर आम किसानों को भारत सरकार की ओर से निर्धारित न्यूनतम समर्थन मूल्य का लाभ पहुंचाना विभाग की प्रमुख प्राथमिकता है।

सहकारिता मंत्री डॉ.प्रमोद कुमार ने आज पदभार ग्रहण किया। इस अवसर पर मंत्री डॉ. कुमार ने कहा कि पारदर्शिता एवं जवाबदेही के साथ विभाग की विभिन्न योजनाओं को लागू किया जाएगा जिससे आम लोगों तक इसकी पहुंच सम्भव हो सके। उन्होंने कहा कि धान अधिप्राप्ति को बेहतर तरीके से क्रियान्वित कर आम किसानों को भारत सरकार द्वारा निर्धारित न्यूनतम समर्थन मूल्य का लाभ पहुँचाना उनकी प्रमुख प्राथमिकता है।

मंत्री ने कहा कि सहकारिता विभाग आम जनता से जुड़ा विभाग है, जिसमें विभिन्न समितियों के माध्यम से लोगों तक रोजगार एवं उनके उत्पादों को बेहतर बाजार उपलब्ध कराकर उन्हें लाभान्वित कराने के लिए राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि विभाग की विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की जाएगी, यदि उसमें किसी सुधार की आवश्यकता होगी तो उसमें सुधार भी किया जाएगा।

मंत्री डा. कुमार ने कहा कि विभाग की सभी योजनाओं का अनुश्रवण बेहतर तरीके से किया जाएगा, जिससे इन योजनाओं का लाभ बेहतर तरीके से लाभार्थियों तक पहुँचाया जा सके। उन्होंने कहा कि महिला सशक्तिकरण के लिए सहकारिता विभाग की ओर से की जा रही पहल को और भी प्रभावी बनाया जाएगा, जिससे विभाग की विभिन्न योजनाओं से ज्यादा से ज्यादा महिलाओं को लाभान्वित किया जा सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित