चंडीगढ़ , दिसंबर 23 -- पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष अमरिंदर सिंह 'राजा वड़िंग' ने मंगलवार को कहा कि परिणामों से संबंधित अंतिम आंकड़े सार्वजनिक होने के बाद यह साफ हो गया है कि हाल ही में संपन्न हुए जिला परिषद और ब्लॉक समिति चुनावों में उनकी पार्टी के प्रदर्शन को लेकर कांग्रेस की बात सही साबित हुई है।
राजा वडिंग ने ताजा आंकड़ों का हवाला देते हुए कहा कि सत्ताधारी पार्टी ने 10 या उससे कम वोटों के अंतर से 70 प्रतिशत सीटें जीती हैं। उन्होंने खुलासा किया कि यही बात कांग्रेस पहले दिन से कहती आ रही है कि यह जरूरी नहीं था कि 'आप' ने वास्तव में ये सभी सीटें जीती हों, क्योंकि जहां-जहां विपक्षी उम्मीदवार कम अंतर से आगे थे, वहां सत्ताधारी पार्टी ने चुनाव अधिकारियों पर अपने उम्मीदवारों को विजयी घोषित करने का दबाव डाला।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि सत्ताधारी पार्टी के तमाम दावों के बावजूद सच्चाई यह है कि वह इन चुनावों में वास्तव में हार चुकी है, क्योंकि पंजाब के लोगों ने अपना फैसला सुना दिया है। उन्होंने जोर देते कहा कि यदि सरकारी मशीनरी के दुरुपयोग, विरोधियों को डराने-धमकाने और ऐसे चुनावों में सत्ताधारी पार्टी को मिलने वाले सामान्य मनोवैज्ञानिक लाभ जैसे तथ्यों को नजरअंदाज कर दिया जाए, तो 'आप' इन चुनावों में वास्तव में पराजित हुई है। उन्होंने कहा कि इन नतीजों के साथ ही उसकी उलटी गिनती शुरू हो चुकी है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित