अंबिकापुर , दिसंबर 23 -- छत्तीसगढ में कांकेर जिले के आमाबेड़ा क्षेत्र में 15 से 18 दिसंबर के बीच ईसाई मिशनरी से जुड़ी कथित घटना के विरोध में सर्व समाज ने बुधवार को शांतिपूर्ण आंदोलन का आह्वान किया है। इसके तहत नगर बंद, धरना-प्रदर्शन, सभा और चक्का जाम का आयोजन किया जाएगा।

आंदोलन को लेकर उपजिलाधिकारी अंबिकापुर को एक आवेदन दिया गया है। यह आवेदन अधिवक्ता अभिषेक शर्मा ने दिया है। सर्व समाज के द्वारा मिली जानकारी के मुताबिक, कल सुबह नौ बजे से दोपहर तीन बजे तक अंबिकापुर नगर बंद रखा जाएगा। इस दौरान आवश्यक सेवाओं को छोड़कर अधिकांश व्यावसायिक प्रतिष्ठान बंद रखने की अपील की गई है। इसके अलावा दोपहर एक बजे से 3:30 बजे तक गांधी चौक, अंबिकापुर में धरना-प्रदर्शन और सभा आयोजित की जाएगी, जिसमें सर्व समाज के प्रतिनिधि, सामाजिक संगठन और स्थानीय नागरिक शामिल होंगे।

आयोजकों का कहना है कि आमाबेड़ा क्षेत्र में घटित कथित घटना से समाज में रोष व्याप्त है और इसी के विरोध स्वरूप यह आंदोलन किया जा रहा है। आंदोलन पूरी तरह शांतिपूर्ण और लोकतांत्रिक तरीके से आयोजित किया जाएगा।

प्रशासनिक स्तर पर भी प्रस्तावित कार्यक्रम को देखते हुए तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए सुरक्षा इंतजाम किए जाने की संभावना है। अधिकारियों का कहना है कि स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है ताकि किसी भी प्रकार की अव्यवस्था न हो।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित