भरतपुर , दिसम्बर 25 -- राजस्थान में डीग जिले के कुम्हेर कस्बे में गुरुवार को आबकारी विभाग ने अवैध हथकड़ शराब के खिलाफ विशेष अभियान चलाते हुए हथकड़ शराब की पांच भट्टियों को ध्वस्त करके करीब सात हजार लीटर वॉश नष्ट किया।

आबकारी विभाग के सूत्रों ने बताया कि कुम्हेर के हथकड़ संवेदनशील क्षेत्र छापर मोहल्ला में दबिश के दौरान दो मामले दर्ज करके 65 लीटर हथकड़ शराब जब्त की गयी और दो आरोपियों कल्लू और भजन कौर को गिरफ्तार किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित