तरनतारन , अक्टूबर 11 -- शिरोमणि अकाली दल (शिअद) के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने शनिवार को कहा कि आम आदमी पार्टी (आप) द्वारा मानसून आने से पहले बाढ़ रोकथाम कार्य न करना तथा हाल ही में आई बाढ़ से हुए नुकसान पर केन्द्र सरकार को विस्तृत रिपोर्ट न दे पाना किसानों के लिए भारी कीमत चुकाने वाला साबित होगा।
यहाँ झाबल में पार्टी नेताओं की एक बैठक के बाद पत्रकारों से बात करते हुए श्री बादल ने कहा कि यह निंदनीय है कि राज्य सरकार बाढ़ से हुए नुकसान की विस्तृत रिपोर्ट पेश करने में विफल रही है, जबकि यह उजागर भी हो चुका है। उन्होंने कहा, "जो ज्ञापन पहले दिया गया था, वही फिर से भेजा गया है। इस उदासीन रवैये के कारण किसानों को उचित मुआवज़ा नहीं मिल पाएगा।"बाद में एक जनसभा में फ़िरोज़पुर के पूर्व विधायक सुखपाल सिंह नन्नू और उनके असंख्य समर्थकों का शिअद में गर्मजोशी से स्वागत करते हुए श्री बादल ने कहा कि श्री नन्नू का शिअद में शामिल होना सत्तारूढ़ आप के लिए एक बड़ा झटका है और इससे पंजाब के लोगों की सेवा के प्रति शिअद की प्रतिबद्धता और मज़बूत हुई है। उन्होंने कहा, "मैं नन्नू को विश्वास दिलाता हूँ कि उन्हें पार्टी में उचित सम्मान और सार्थक भूमिका दी जाएगी।"तरनतारन निर्वाचन क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर सभाओं को संबोधित करते हुए, जहाँ पार्टी ने उपचुनाव के लिए बीबी सुखविंदर कौर रंधावा को अपना उम्मीदवार बनाया है, श्री बादल ने कहा कि केवल अकाली दल ही राज्य के मुद्दों का समाधान कर सकता है। उन्होंने कहा, "कांग्रेस और आप, दोनों ने पंजाबियों को बार-बार निराश किया है, जिन्होंने राज्य के संसाधनों को लूटने के अलावा कुछ नहीं किया है।" उन्होंने कहा कि अकाली दल ने पंजाब को बिजली अधिशेष बनाने और वृद्धावस्था पेंशन, शगुन योजना और आटा दाल योजना जैसी अनूठी सामाजिक कल्याण योजनाओं को शुरू करने सहित रिकॉर्ड विकास किया है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित