नयी दिल्ली , नवंबर 29 -- राष्ट्रीय राजधानी में आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और दो बार विधायक रहे राजेश गुप्ता शनिवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हो गये।

श्री गुप्ता ने दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा, विधायक राजकुमार भाटिया और मीडिया प्रमुख प्रवीण शंकर कपूर की उपस्थिती में प्रदेश पार्टी कार्यालय में भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। श्री सचदेवा ने पार्टी का पटका पहनाकर उन्हें पार्टी में शामिल किया। भाजपा में शामिल होने के दौरान श्री गुप्ता भावुक हो गये।

भाजपा में शामिल होने से पहले आप के संयोजक अरविंद केजरीवाल और पार्टी को दिए अपने योगदान और बदले में मिले उपहास का जिक्र करते हुए श्री गुप्ता भावुक हो गए और रोने लगे।

श्री गुप्ता ने भावुक होते हुए कहा, ''आप की जब शुरुआत हुई थी, उस वक्त कई बड़े नाम एक नई ऊर्जा के साथ श्री केजरीवाल के लिए इकट्ठा हुए लेकिन उन्होंने सभी को धोखा दिया और आज सभी एक-एक करके उन्हें छोड़ने में ही अपनी भलाई समझ रहे हैं। आज मैं भी दुर्भाग्यपूर्ण रूप से उसी लिस्ट में शामिल हो गया।''श्री गुप्ता के भाजपा में शामिल होने के बाद दिल्ली भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सचदेवा ने कहा, "आज जिन कमियों को आम आदमी पार्टी के नेता गिनवा रहे हैं, वे सभी उनके 12 सालों के कार्यकाल में पैदा की गयी हैं और वे सवाल आठ महीने की सरकार से पूछ रहे हैं।"श्री सचदेवा ने कहा कि एक जागरुक विधायक के रूप में श्री गुप्ता ने अपनी एक अलग पहचान बनाई लेकिन उस पहचान की कद्र श्री केजरीवाल ने नहीं की। उन्होंने कहा कि आज जिस प्रकार से श्री केजरीवाल दिल्ली से गायब हैं और जिस स्थिति में उन्होंने दिल्ली छोड़ा, उस पर अध्ययन करने की जरुरत है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित