टिहरी गढ़वाल , अक्टूबर 11 -- उत्तराखंड में टिहरी गढ़वाल जिला प्रशासन ने आपदा प्रभावित क्षेत्रों में राहत पहुंचाने की मुहिम तेज कर दी है। जिलाधिकारी नितिका खंडेलवाल के निर्देशन में शनिवार को रगड़ गांव और कुंड क्षेत्र के लिए हेली सेवा के माध्यम से खाद्यान्न पहुंचाने का कार्य शुरू किया गया।

जिला पूर्ति अधिकारी मनोज डोभाल ने बताया कि तहसील धनोल्टी के अंतर्गत आने वाले इन दोनों गांवों तक सड़क मार्ग बाधित होने के कारण हेलीकॉप्टर के जरिए खाद्यान्न पहुंचाया जा रहा है। आज कुंड के लिए गेहूं, चावल और नमक सहित कुल 16 क्विंटल खाद्यान्न की आपूर्ति की गयी, जबकि 32 क्विंटल खाद्यान्न रगड़ गांव के लिए शाम तक पहुंचा दिया जाएगा।

खाद्यान्न वितरण की निगरानी क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी विवेक शाह, खाद्य पूर्ति निरीक्षक हिमानी गैरोला और पूर्ति सहायक विनीत सेमवाल की मौजूदगी में की गई।

जिला प्रशासन ने बताया कि प्रभावित गांवों में राहत सामग्री पहुंचाने का कार्य लगातार जारी रहेगा ताकि किसी भी परिवार को संकट की स्थिति का सामना न करना पड़े।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित