पटना , नवंबर 23 -- बिहार पुलिस मुख्यालय ने रविवार को बयान जारी कर बताया है कि सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री और एक विधायिका की मॉर्फ की गई आपत्तिजनक तस्वीर और रील पोस्ट करने के मामले में कठोर कार्रवाई की जा रही है।
यह आपत्तिजनक सामग्री फेसबुक आईडी 'पंकज यादव ऑफिसियल' और एक इंस्टाग्राम अकाउंट के माध्यम से प्रसारित की गई थी।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, वायरल पोस्ट में प्रधानमंत्री और विधायिका की छवि को धूमिल करने के साथ- साथ एक महिला की गरिमा के साथ खिलवाड़ करने का प्रयास किया गया था। जैसे ही मामला पुलिस के संज्ञान में आया, संबंधित सोशल मीडिया आईडी की छानबीन कर आरोपी के खिलाफ दरभंगा जिले के साईबर थाना में कांड संख्या 76/25 दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
पुलिस ने आमजन से अपील की है कि किसी भी प्रकार की आपत्तिजनक, भ्रामक या सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने वाली सामग्री को पोस्ट या शेयर न करें। पुलिस ने चेतावनी दी कि चाहे कोई व्यक्ति बिहार का निवासी हो या राज्य से बाहर का यदि वह सोशल मीडिया पर ऐसी पोस्ट करता है, जिससे किसी की भावनायें आहत होती हैं या सामाजिक शांति भंग होने की आशंका पैदा होती है तो उसके विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई की जायेगी।
बिहार पुलिस ने स्पष्ट किया है कि साइबर अपराधों के मामलों में निगरानी और कार्रवाई लगातार जारी है और किसी भी प्रकार की आपत्तिजनक गतिविधि को बर्दाश्त नहीं किया जायेगा।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित