नयी दिल्ली , दिसम्बर 25 -- दिल्ली प्रदेश भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा है कि आम आदमी पार्टी (आप) के नेताओं से संवैधानिक संवेदनशीलता की उम्मीद बेमानी है।
श्री सचदेवा ने धार्मिक भावना को आहत करने को लेकर आप के नेता सौरभ भारद्वाज, संजीव झा और आदिल अहमद खान खिलाफ दिल्ली पुलिस द्वारा प्राथमिकी दर्ज किये जाने के मुद्दे पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए गुरुवार को कहा कि दिल्लीवासियों द्वारा सत्ता से हटाने के बाद आप के नेता किस स्तर पर जाकर काम कर रहे हैं। वे खुद को खबर में रखने के लिए किस तरह के हथकंडो को अपना रहे हैं, यह प्राथमिकी उसका प्रमाण है।
उन्होंने कहा कि एक पार्टी (आप) के अध्यक्ष जो विधायक और मंत्री रहे हैं और श्री झा जो अभी भी विधायक है, एक जनप्रतिनिधि के रूप में काम करते हैं, उन्हें अपनी गंभीरता नहीं खोनी चाहिए। उन्होंने कहा कि आप के जिन तीन नेताओं पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की है, उन्होने धार्मिक आस्था के साथ खिलवाड़ कर मसखरी करने का एक अशोभनीय कार्य किया है जो किसी भी धर्म के लिए शोभनीय नहीं है। उन्होंने कहा किसी भी धर्म का मज़ाक उड़ाना हर सूरत में ग़लत है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित