नयी दिल्ली , अक्टूबर 13 -- भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने सोमवार को केरल के कोट्टायम निवासी 26 साल के सॉफ्टवेयर इंजीनियर आनंदु अजी के संदिग्ध आत्महत्या मामले पर गहरा दुख जताते हुए संदिग्ध घटना की गहन और निष्पक्ष जांच की मांग की है ताकि सच सबके सामने आ सके।
भाजपा प्रवक्ता सुधांशु त्रिवदी ने इस दुखद घटना पर एक वीडियो के माध्यम से आनंदु अजी के परिजनों प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए इस मामले में कांग्रेस पर राजनीति करने का आरोप लगाया।
भाजपा प्रवक्ता ने आत्महत्या के संदिग्ध मामले में जल्द सच्चाई सामने लाने के लिए निष्पक्ष जांच की मांग की। उन्होंने कहा कि यह युवक के आत्महत्या की घटना बेहद दुखद है लेकिन इससे अधिक दुखद है इस मामले में कांग्रेस द्वारा राजनीति किया जाना। उन्होंने कहा कि कांग्रेस राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) की छवि को धूमिल करने का प्रयास कर रही है। कांग्रेस आजादी के बाद से ही संघ की विचारधारा के खिलाफ काम करती रही है और उसपर प्रतिबंध लगाने का भी काम किया है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित