लखनऊ , दिसम्बर 24 -- उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आंनंदीबेन पटेल ने बुधवार को प्रेम, करुणा एवं भाईचारे के प्रतीक पर्व क्रिसमस के पावन अवसर पर समस्त देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएँ दी।
राज्यपाल ने अपने संदेश में कहा कि क्रिसमस का पर्व त्याग, सेवा और मानवता के मूल्यों को सुदृढ़ करता है तथा समाज में सौहार्द, शांति और आपसी विश्वास की भावना को और अधिक प्रगाढ़ बनाता है। उन्होंने कामना की कि प्रभु यीशु मसीह के प्रेम और करुणा के आदर्श सभी के जीवन को आलोकित करें और समाज में सकारात्मकता का संचार हो।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित