बैतूल , दिसंबर 21 -- मध्यप्रदेश में आदिवासी बाहुल्य बैतूल जिले के लिए 23 दिसंबर का दिन इतिहास के स्वर्णिम पन्नों में दर्ज होने जा रहा है। वर्षों से लंबित मेडिकल कॉलेज की मांग अब पूरी होने जा रही है। बैतूल जिले में पीपीपी मोड पर स्वीकृत मेडिकल कॉलेज का शिलान्यास एवं भूमिपूजन 23 दिसंबर को किया जाएगा।
इस ऐतिहासिक कार्यक्रम में केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जेपी नड्डा मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे, जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव करेंगे। आयोजन बैतूल मुख्यालय स्थित पुलिस ग्राउंड में भव्य रूप से आयोजित होगा। मेडिकल कॉलेज की स्थापना से बैतूल सहित आसपास के आदिवासी अंचलों भैंसदेही, आठनेर, घोड़ाडोंगरी, मुलताई समेत पूरे जिले को आधुनिक स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ मिलेगा। इससे गंभीर बीमारियों के इलाज के लिए भोपाल, नागपुर या इंदौर जाने की मजबूरी समाप्त होगी।
जानकारी के अनुसार मेडिकल कॉलेज की स्थापना को लेकर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं बैतूल विधायक हेमंत खंडेलवाल द्वारा किए गए निरंतर प्रयासों को अब सफलता मिली है। आदिवासी बहुल जिले की स्वास्थ्य आवश्यकताओं को लेकर शासन स्तर पर लगातार प्रभावी पहल की गई, जिसका परिणाम अब धरातल पर उतरने जा रहा है।
इस अवसर पर जिले में विभिन्न विभागों के अंतर्गत कई विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन भी किया जाएगा। कार्यक्रम में सांसद, विधायक, जनप्रतिनिधि, वरिष्ठ अधिकारी एवं बड़ी संख्या में नागरिकों की उपस्थिति रहेगी। मेडिकल कॉलेज की स्थापना से स्वास्थ्य सेवाओं के साथ-साथ चिकित्सा शिक्षा, रोजगार और आर्थिक गतिविधियों को भी बढ़ावा मिलेगा। यह परियोजना बैतूल जिले को स्वास्थ्य और शिक्षा के क्षेत्र में नई पहचान दिलाएगी।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित