नयी दिल्ली , दिसम्बर 01 -- सरकार स्वदेश दर्शन योजना को बढ़ावा देने और आदिवासी इलाकों में पर्यटन को आकर्षित करने के लिए होम स्टे योजना के तहत आर्थिक मदद उपलब्ध करा रही है।
पर्यटन और संस्कृति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने सोमवार को लोकसभा में एक लिखित उत्तर में यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि स्वदेश दर्शन योजना की एक उप-योजना, प्रधानमंत्री जनजातीय उन्नत ग्राम अभियान (पीएमजेयूजीए) के अंतर्गत पर्यटन मंत्रालय, जनजातीय होमस्टे के विकास, नवीनीकरण और गांव के समुदायों की ज़रूरतों के लिए सहायता राशि देता है।
इस योजना का उद्देश्य जनजातीय इलाकों में होमस्टे विकसित करना है ताकि जिम्मेदार पर्यटन को बढ़ाया जा सके और जनजातीय समुदाय के लिए रोजी-रोटी के अवसर पैदा हो सकें।
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि इस योजना के मुख्य केन्द्र गांव को समुदाय की ज़रूरतों के लिए 5 लाख तक दिये जायेंगे। इसके अलावा योजना के तहत प्रत्येक परिवार के लिए दो नए कमरे बनाने के लिए 5 लाख तक, और प्रत्येक परिवार के मौजूदा कमरों के नवीनीकरण के लिए 3 लाख तक की वित्तीय मदद दी जायेगी। इस योजना के अंतर्गत 17.52 करोड़ की परियोजनाओं को मंज़ूरी दी गई है। लेकिन, अब तक कोई धनराशि जारी नहीं की गई है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित