श्रीगंगानगर , अक्टूबर 12 -- राजस्थान में श्रीगंगानगर जिले के राजियासर थाना क्षेत्र में कथित रूप से अपनी भाभी के साथ किसी जहरीली वस्तु का सेवन करने से दिल्ली पुलिस की कांस्टेबल रवीना (27) की मौत के मामले में पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ आत्महत्या के लिये उकसाने का मामला दर्ज किया है।
पुलिस सूत्रों ने रविवार को बताया कि रवीना के पिता महेंद्रसिंह मेघवाल की शिकायत के आधार पर राजकुमार बारूपाल, समीक्षा और विक्रम के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
उल्लेखनीय है कि कुछ दिन रवीना अपनी भाभी मंजू (38) के यहां आरडी185 ढाणी में आई हुई थीं। विगत 8-9 अक्टूबर की रात को दोनों ने किसी जहरीली वस्तु का सेवन कर लिया था। उन्हें श्रीगंगानगर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां 10 अक्टूबर की शाम को रवीना की मौत हो गई।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित