लखनऊ, सितंबर 29 -- भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की उत्तर प्रदेश इकाई के अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने सोमवार को कहा कि आत्मनिर्भर भारत सिर्फ सरकारी योजना नहीं एक अभियान है।

श्री चौधरी ने पार्टी के प्रदेश मुख्यालय पर आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि दीनदयाल उपाध्याय की जयंती से पंडित अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती तक "हर घर स्वदेशी " का अभियान शुरू किया गया है। ये प्रधानमंत्री का आत्मनिर्भर भारत का आवाहन है। कोविड संकट से लेकर आज तक भारत हर संकट में ख़ुद ही खड़ा हुआ है । कठिन से कठिन समय में भी भारत ने अपनी ताक़त दिखाई है।

उन्होंने कहा कि मेक इन इंडिया के कारण विदेशी नीति भी भारत की तरफ आकर्षित हो रहा है। आत्मनिर्भर भारत में मूल आधार में किसान हैं ।गांव-गांव में स्वरोजगार लोकल पर वोकल एक पहचान बन रही है। रक्षा के क्षेत्र में ऐतिहासिक उत्पादन हो रहा।आत्मनिर्भर भारत सिर्फ सरकारी योजना नहीं एक अभियान है। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि सितंबर से 25 दिसंबर तक आत्मनिर्भर अभियान चलेगा। वर्ष 2047 तक भारत को विकसित बनाने का लक्ष्य रखा गया है।

चौधरी ने कहा है कि देश के 140 करोड लोगों का आवाहन किया है की स्वदेशी ही सामान खरीदे। आज हम चौथी अर्थव्यवस्था बने हैं और तीसरी की तरफ बढ़ रहे हैं। प्रधानमंत्री के अभियान की पार्टी ने रूपरेखा बनाई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित