श्रीनगर , अक्टूबर 21 -- उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने जम्मू-कश्मीर पुलिस से आतंकवादी खतरों को खत्म करने के लिए हमेशा तैयार रहने का आह्वान किया है।

उपराज्यपाल ने मंगलवार को जेवान में पुलिस स्मृति दिवस पर बोलते हुए कहा, "हमारे पुलिसकर्मियों की गौरवशाली विरासत अमर है और उनका सर्वोच्च बलिदान आने वाली पीढ़ियों को हमारे महान देश की सेवा करने और उसके मूल्यों को बनाए रखने के लिए प्रेरित करता है। जम्मू-कश्मीर पुलिस को आतंकवादी खतरों को खत्म करने के लिए हमेशा तैयार रहना चाहिए।"अपने संबोधन में उपराज्यपाल ने कहा कि जम्मू-कश्मीर पुलिस कर्तव्य, अनुशासन, निष्ठा और निस्वार्थ सेवा की प्रतिमूर्ति है। बहादुर जम्मू-कश्मीर पुलिसकर्मियों ने हमेशा देश के विकास और अपने साथी नागरिकों के जीवन को अपनी जान से अधिक प्राथमिकता दी है और उन्होंने अपनी जान की बाजी लगाकर भी तिरंगा फहराया है।

उपराज्यपाल ने नागरिकों की सुरक्षा एवं कानून के शासन को बनाए रखने के लिए जम्मू-कश्मीर पुलिस के बहादुर पुलिसकर्मियों और उनके परिवारों के प्रति अपनी गहरी कृतज्ञता भी व्यक्त की।

उपराज्यपाल ने पुलिसकर्मियों और उनके परिवारों के कल्याण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई। उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर पुलिस अपने बहादुर शहीदों के परिवारों के लिए आरामदायक और सम्मानजनक जीवन सुनिश्चित करने हेतु कई कार्यक्रम चला रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित