पटना , अक्टूबर 04 -- बिहार के पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने शनिवार को राजधानी पटना में करीब आठ करोड़ की लागत से विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास करते हुए कहा कि इससे राजधानी में सुगम सम्पर्क के साथ जल निकासी प्रणाली भी मजबूत होगी ।
इन योजनाओं से पटना के इंद्रपुरी, जय प्रकाश नगर, चांदमारी रोड समेत विभिन्न इलाकों के नागरिकों को सुगम यातायात एवं बेहतर जल निकासी प्रणाली की सुविधा मिलेगी। इनमें वार्ड नंबर 30 में 8 योजनाएं, वार्ड 17 में 4 योजनाएं, वार्ड 29 में एक योजना समेत कई अन्य वार्डों की योजनायें शामिल हैं। इसमें मुख्यमंत्री समग्र शहरी विकास योजना के तहत एक भवन का निर्माण, पी.सी.सी पथों एवं भूगर्भ नालों का निर्माण किया जायेगा।
श्री नवीन ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार विकास की राह पर तेजी से आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा एक ओर जहाँ एक्सप्रेसवे की संख्याओं में इजाफा हो रहा है, वहीं बिहार सरकार द्वारा शहर की यातायात व्यवस्था को मजबूत किया जा रहा है।
मंत्री श्री नवीन ने कहा कि आज मुख्यमंत्री शहरी विकास योजना के तहत पटना के घनी आबादी वाले इलाकों में सुरक्षित एवं सुविधाजनक सड़क संपर्कता प्रदान करने के लिए 12 से अधिक योजनाओं का शिलान्यास किया गया है। इसके साथ ही इन योजनाओं के जरिये जल निकासी प्रणाली को भी मजबूत किया जायेगा।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित