देहरादून , अक्टूबर 02 -- रामपुर तिराहा कांड की 31वीं बरसी के दिन गुरुवार को उत्तराखंड वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष मुफ्ती समून काजमी शहीदों को श्रद्धांजलि देने शहीद स्मारक पंहुचे। मुफ़्ती काज़मी ने उत्तराखंड के इतिहास के काले दिवस को शुभ दिन कह दिया जिससे राज्य आंदोलनकारी नाराज हो गए और उनसे झड़प करने लगे।

कचहरी स्थित शहीद स्मारक पर मौजूद राज्य आंदोलनकारी मोहन सिंह रावत आक्रोशित हो गए। उन्होंने वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष को दोबारा यहां नहीं आने की चेतावनी दी। राज आंदोलनकारियों ने कहा कि हमारे भाइयों ने उत्तराखंड राज्य के लिए प्राणों की आहुति दे दी लेकिन मुफ्ती काजमी आज के काले दिन को शुभ दिन बता रहे हैं।

राज्य आंदोलनकारी मंच के प्रदेश प्रवक्त प्रदीप कुकरेती ने स्पष्ट करते हुए कहा कि कासमी ने दशहरे और गांधी जयंती को शुभ दिन कहा था। लोगों के श्री रावत को समझाने का प्रयास किया तब जाकर माहौल शांत हुआ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित