भोपाल, सितंबर 29 -- मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव आज हरदा जिले के खिरकिया से शिक्षा का अधिकार अधिनियम की राशि स्कूलों के खाते में अंतरित करेंगे।
डाॅ यादव सुबह इंदौर में स्थानीय कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। इसके बाद वे हरदा जिले के खिरकिया जाएंगे।
खिरकिया में वे शिक्षा का अधिकार अधिनियम के तहत फीस प्रतिपूर्ति के राज्य स्तरीय कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके साथ ही वे विभिन्न विकास कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण करेंगे।
दोपहर को वे भोपाल में विभिन्न बैठकें करेंगे। शाम को वे रविंद्र भवन में अंतरराष्ट्रीय श्री रामलीला उत्सव में सम्मिलित होंगे।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित