उमरिया , अक्टूबर 12 -- मध्यप्रदेश के उमरिया जिले के जनपद पंचायत करकेली अंतर्गत आदिवासी बाहुल्य ग्राम बिछिया आजादी के 75 वर्ष बाद आखिरकार बिजली की रोशनी से जगमगाने जा रहा है। शनिवार को बांधवगढ़ विधायक शिवनारायण सिंह ने यहां 20 लाख रुपये की लागत से होने वाले विद्युतीकरण कार्य का भूमिपूजन किया।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार, एक हजार से अधिक आबादी वाले इस गांव में अब तक बिजली नहीं पहुंची थी। ग्रामीणों और विद्यार्थियों को वर्षों से अंधेरे में जीवन यापन करना पड़ता था। तेल के दीयों की रोशनी में रहने वाले बिछिया के लोगों के लिए यह दिन किसी त्यौहार से कम नहीं रहा।
ग्राम सरपंच गरभू लाल धुर्वे ने बताया कि आजादी के बाद पहली बार गांव में बिजली आने की उम्मीद से ग्रामीणों में खुशी का माहौल है। उन्होंने कहा कि भूमिपूजन के अवसर पर गांववासियों ने इसे उत्सव की तरह मनाया।
गांव के निवासी दयाल धुर्वे ने कहा कि अब बच्चों को दीपक की टिमटिमाती रोशनी में पढ़ाई नहीं करनी पड़ेगी। वहीं, सामाजिक कार्यकर्ता सरोतिया बाई ने बताया कि बिजली न होने से पहले लोग अपनी बेटियों की शादी इस गांव में करने से कतराते थे, लेकिन अब यह बाधा भी समाप्त हो जाएगी।
विद्युतीकरण कार्य करने वाली एजेंसी ने आश्वासन दिया है कि एक माह के भीतर गांव के सभी घरों में बिजली उपलब्ध करा दी जाएगी।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित