आजमगढ़ , अक्टूबर 12 -- उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले में रविवार को सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गयी ।

पुलिस ने बताया कि जिले के जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के रजादेपुर पुलिया के पास यह घटना घटित हुयी। जीयनपुर कोतवाली के खानगाह बहरामपुर के रहने वाले रमेश (वार्ता) अपने साथी जुगनू ( 25) के साथ बाइक से घर लौट रहे थे। इस दौरान रजादेपुर पुलिया के पास सामने से आ रही कार ने उन्हें टक्कर मार दी। इसके बाद एक अन्य वाहन ने उन्हें कुचल दिया। इस घटना में दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी।घटना के बाद कार का चालक मौके से फरार हो गया।

घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों वाहनों को कब्जे में ले लिया। जुगनू की सगाई पिछले महीने ही हुई थी और शादी तय थी।इस सिलसिले में पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच में जुटी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित