आजमगढ़, अक्टूबर 11 -- उत्तर प्रदेश में आजमगढ़ जिले के बरदह क्षेत्र में नकाबपोश बदमाशों ने फिनो बैंक मित्र से असलहे से आतंकित कर लगभग डेढ़ लाख रुपये नगद और दो मोबाइल लूट लिए। पुलिस ने बताया कि बरदह थाना क्षेत्र के गौरा बादशाहपुर निवासी प्रीतम प्रजापति (19) और दीपक प्रजापति (20) दोनों भाई फिनो बैंक के मित्र हैं। शुक्रवार शाम लगभग 7:30 बजे जब वे अपने बैंक कार्य से लौट रहे थे, तभी दुर्गापुर पोखरे के पास दो मोटरसाइकिलों पर सवार छह बदमाशों ने उन्हें घेर लिया। बदमाशों ने असलाही से आतंकित कर उनके पास मौजूद बैग से करीब डेढ़ लाख रुपये और दो मोबाइल छीन लिए, जिनसे बैंक का लेन-देन किया जाता था। लूट की इस घटना को अंजाम देने के बाद लुटेरे अलग-अलग रास्तों से फरार हो गये ।

पुलिस मामला दर्ज कर लुटेरों की तलाश कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित