प्रतापगढ़ , जनवरी 24 -- उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले की पुलिस ने शनिवार को विद्युत उपकरण चोरी कांड में तीन शातिर बदमाशों को गिरफ्तार कर चोरी का माल बरामद कर लिया। पुलिस सूत्रों ने बताया कि पुलिस व स्वॉट टीम ने चिलबिला कोर्ट तिराहे के पास से मान सिंह,भीम सिंह और गौतम को गिरफ्तार कर चार प्लास्टिक बोरियों में पांच बंडल एल्यूमीनियम बिजली के तार और चोरी में उपयोग में आने वाले उपकरण बरामद किये।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित