पटना , अक्टूबर 05 -- बिहार के उपमुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता विजय कुमार सिन्हा ने रविवार को कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव महज सत्ता तक पहुंचने का चुनाव नहीं है, बल्कि यह लोकतंत्र को मजबूती देकर लोकतांत्रिक व्यवस्था में जनविश्वास को बढ़ाने वाला चुनाव भी साबित होगा।
श्री सिन्हा ने बयान जारी कर कहा कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में आगामी पांच वर्षों के राज्य के विकास के लिए स्पष्ट रोडमैप के साथ जनता के बीच जा रहा है। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में हम कृषि और खाद्य प्रसंस्करण से जुड़ी उद्यमिता की "सनराइज सेक्टर" के रूप में स्थापित करेंगे। राज्य को निवेश और निर्यात के हब में बदलना सरकार की प्राथमिकता होगी। खनन क्षेत्र (विशेष रूप से रणनीतिक महत्व के खनिज और रेयर अर्थ मेटल) से जुड़े उद्योग पर आधारित निवेश और मैन्युफैक्चरिंग क्लस्टर तैयार करना भी सरकार का लक्ष्य है।युवा शक्ति को टेक्नोलॉजी और स्किल से सशक्त कर बिहार को स्टार्टअप और उद्यमिता हब बनाना। हर जिले में मेडिकल-कॉलेज, टेक्नोलॉजी पार्क और कृषि-उद्योग क्लस्टर बनाना तथा बिहार में 'डिजिटल उद्यमिता' , 'क्रिएटिव इकॉनमी' को गति देते हुए आत्मनिर्भरता और विकसित' राज्य बनाना सरकार का स्पष्ट लक्ष्य है।
श्री सिन्हा ने कहा कि डबल इंजन सरकार के प्रयासों से बिहार आज 9.2 प्रतिशत विकास दर के साथ देश का तीसरा सबसे तेजी से बढ़ता राज्य है। वहीं दूसरी ओर बिहार को हताशा और निराशा के अंधकार में धकेलने वाले राष्ट्रीय जनता दल (राजद)-कांग्रेस के लोग आज भी दिशाहीन अवस्था में हैं ।उन्होंने कहा कि अराजकता और विभाजनकारी एजेंडे में समाज के लोगों को बांटने में जुटे हैं । आगामी चुनाव ऐसी मानसकिता को हमेशा के लिए राजनीतिक रूप से अप्रासंगिक बनाने का चुनाव साबित होगा ।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित