आगरा , जनवरी 10 -- उत्तर प्रदेश के आगरा जिला से 38 बांग्लादेशी नागरिकों को उनके देश के लिये शनिवार को रवाना कर दिया है। जिला जेल दो गाड़ियों से बंगाल रवाना किया है और वहां पर बंगलादेश के बॉर्डर पर बीएसएफ को 13 जनवरी को सुपुर्द कर दिया जायेगा। जानकारी के मुताबिक पांच फरवरी 2023 को थाना सिकंदरा इलाके में अवैध रूप से रह रहे 38 बांग्लादेशियों को पुलिस ने पकड़ा था। बांग्लादेशी नागरिकों में 23 पुरुष, 7 महिलाएं और 8 बच्चे शामिल थे। पुलिस ने सभी को कोर्ट में पेश किया गया उसके बाद कोर्ट ने विदेशी अधिनियम के तहत सजा सुनाई थी। सजा पूरी होने के बाद सुरक्षा एजेंसियों की निगरानी में शनिवार को रवाना किया है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित