आगरा, सितम्बर 30 -- उत्तर प्रदेश में आगरा जिले के अलग अलग स्थानों पर मंगलवार को बिजली गिरने से एक महिला समेत तीन लोगों की मौत हो गई।

अधिकृत सूत्रों ने बताया कि तहसील फतेहाबाद के कौलारी गांव में निवासी लोकेश (22) और करोधना गांव निवासी हिमांशु (15) की बिजली गिरने से मौत हुई है जबकि खैरागढ़ तहसील इलाके के शाहगंज निवासी महिला राजेश (35) भी वज्रपात का शिकार हुयी हैं। स्थानीय लोगों के मुताबिक बिजली गिरने से कई लोग झुलस भी गए हैं। हालांकि प्रशासन ने अभी तीन लोगों के मरने की पुष्टि की है और घायलों की कोई जानकारी नहीं दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित