आगरा , अक्टूबर 03 -- उत्तर प्रदेश के आगरा में गुरुवार को उटंगन नदी में डूबे लोगों की तलाश में एसडीआरएफ और एनडीआरएफ ने कमान संभाल ली है। घटना के अगले दिन शुक्रवार सुबह से लापता सात लोगों की तलाश में टीमें जुटी हुई हैं। पुलिस ने बताया कि नदी से अब तक चार लोगों को निकाला जा चुका है जिनमें गगन, ओमपाल और मनोज की मौत हो चुकी है जबकि विष्णु का अस्पताल में इलाज चल रहा है।

ज्ञातव्य है कि दो अक्टूबर की दोपहर को मूर्ति विसर्जन के दौरान 11 लोग उटंगन नदी में डूब गए थे उसके बाद से लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है। मौके पर पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारी कैंप किये हुए हैं। आगरा से लेकर लखनऊ तक अधिकारी पल पल की जानकारी ले रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित