आगरा , अक्टूबर 11 -- दीपावली के मौके पर पटाखों के अवैध भंडारण पर पुलिस ने दो दिन के अंदर बड़ी कार्रवाई करते हुये 35 कुंतल पटाखे बरामद किए हैं।

शनिवार को थाना न्यू आगरा इलाके के अमर विहार कॉलोनी में पुलिस ने छापा मारा। पुलिस को सूचना मिली थी कि गर्ग डिपार्टमेंटल स्टोर पर अवैध तरीके से पटाखों का भंडारण हो रहा है और पटाखे बेचे जा रहे हैं। इसी सूचना पर पुलिस ने छापेमार कार्रवाही की। पुलिस ने मौके से करीब दस कुंतल पटाखे बरामद किए हैं। सिकंदरा इलाके में शुक्रवार को एक मकान 25 कुंतलपटाखों का अवैध भंडारण मिला थाइसी तरह से शुक्रवार को भी पुलिस ने थाना सिकंदरा इलाके में छापा मारा था। मोहम्मदपुर के पास रिहायशी इलाके में एक मकान के अंदर पटाखों का अवैध भंडारण था। पुलिस ने मकान पर छापा मारा तो मौके तो भारी तादात में पटाखों का अवैध भंडारण मिला। पटाखों को बाहर निकाला गया। पुलिस ने मकान से निकाले गए पटाखों की तौल की तो पटाखों का वजन 25 कुंतलनिकला । पुलिस ने सभी पटाखों को जब्त कर लिया। पटाखों की कीमत बाजार में करीब 15 लाख रुपए आंकी जा रही है। एक आरोपी सतीश गोयल को गिरफ्तार किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित