आगरा , दिसंबर 19 -- उत्तर प्रदेश में आगरा जिले के एकता थाना क्षेत्र में पुलिस ने ट्रांसफॉर्मर के अंदर से कॉपर और तेल चोरी करने वाले गैंग का भंडाफोड़ करते हुये उसके पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि गिरफ्तार बदमाशों के कब्जे से तीन तमंचे, चार कारतूस बरामद किए गये हैं । इसके अलावा 10 किलो कॉपर का तार, 12 किलो एल्युमिनियम का तार भी बरामद किया है। पकड़े बदमाशों ने थाना एकता इलाके में रजरई बरौली अहीर के विद्युत स्टेशन 250 केवीए के ट्रांसफॉर्मर को गिरा उसमें से कॉपर का तार और तेल चोरी किया था। पुलिस ने सभी पांचों बदमाशों को जेल भेज दिया है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित