आगरा , दिसंबर 02 -- उत्तर प्रदेश के आगरा में सोमवार की रात को कैंट स्टेशन के पास एक व्यक्ति ने पीट पीट कर अपनी पत्नी की हत्या कर दी।
गुड्डू चौधरी और उसकी पत्नी ललिता चौधरी मूल रूप से मध्य प्रदेश के जबलपुर के रहने वाले हैं। घुमंतू जाति का होने के कारण इनका परिवार आगरा कैंट स्टेशन के पास रह रहा था। सोमवार की देर रात पति पत्नी के बीच किसी बात को लेकर कहा सुनी हो गई तो पति गुड्डू चौधरी ने अपनी पत्नी ललिता चौधरी को जमकर पीटा। ललिता चौधरी की हालत गंभीर होने पर सरोजनी नायडू मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। इलाज के दौरान ललिता की मौत हो गई।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित